Listen

Description

फ्रीलांसिंग वर्तमान समय में सबसे लोकप्रिय और कई तरीकों तथा ज़रूरतों के हिसाब से ढलने की क्षमता रखने वाला काम है। भारत में फ्रीलांसिंग करने वाले लोगों की संख्या डेढ़ करोड़ है जो कि दुनिया के फ्रीलांसिंग सेक्टर का लगभग ४०% हिस्सा बनाता है।

डेलोइट के द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट ‘फ्यूचर ऑफ वर्क एक्सलरेटेड’ के मुताबिक, हर ५ में से ३ कंपनियां पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के बजाय फ्रीलांसर्स को काम पर रखने की सोच रही हैं। इसका मतलब यह है कि ६०% संगठन सूक्ष्म कामों के लिए गिग (gig) कार्यकर्ताओं और फ्रीलांसर्स को स्वतंत्र रूप से काम पर रखेंगे। डेलोइट के डेटा ने भारत की गिग इकोनॉमी को ५,६६,००० करोड़ पर परियोजित किया है।