Listen

Description

हमारे 90% व्यवहार आदतन है। हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारी आदतें कैसी हैं?आज तक हम जैसे भी आदतों के साथ जिए हो मगर जब हमें यह समझ में आ जाए की आदतें हमारे लिए अच्छी नहीं है तो हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम खुद की तरक्की के लिए अपने परिवार की तरक्की के लिए अपने देश की तरक्की के लिए अपनी आदतों को बदले और खुद को एक सफल इंसान बनाएं। अपनी आदतों को बदलने के जिम्मेदार हम खुद हैं हमें किसी और से इस बात की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए कि कोई और हमारा आदत बदलेगा। हर समय अपने आप को एक बेहतर इंसान बनाने की कोशिश कीजिए अपनी आदतों को सकारात्मक उत्पादक तथा शिष्ट बनाइए।अपने परिवार में रोल मॉडल बनी है ताकि आपका परिवार आपका पूरे दिल से सम्मान कर सके आपका समाज आपका देश आपका सम्मान कर सकें।