सिविल सर्विसेज का तीसरा अंग है आईएफएस यानी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस। अगर प्रकृति से प्यार है और उसमें करियर बनाना चाहते हैं तो इससे बेहतर नौकरी कोई नहीं, जहां रुतबा भी होगा और सम्मान भी। एक फॉरेस्ट ऑफिसर की क्या जिम्मेदारियां होती हैं और क्या है पे स्केल? कैसे पास कर सकते हैं ये परीक्षा? यह सारी जानकारी दे रहे हैं स्टूडेंट्स डेस्टिनेशन.कॉम के फाउंडर और सीईओ मोहन तिवारी। गोल्ड के पॉडकास्ट का खज़ाना मिलेगा Navbharatgold.com पर