Listen

Description

Sapt Matrika Sadhna Mantra सप्तमातृका साधना मन्त्र
★ ॐ माहेश्वरी नमः। ॐ वैष्णवी नमः । ॐ ब्रह्माणी नमः । ॐ ऐन्द्री नमः। ॐ कौमारी नमः । -ॐ नारसिंही नमः । ॐ वाराही नमः।

फिर ' रुद्राक्ष माला' से निम्न मंत्र की 21 मालाएं मंत्र जप करें।

मंत्र:-

॥ ★ॐ ऐं क्लीं सौः सप्तमातृकाः सौः क्लीं ऐं ॐ फट्।।
★ साधना के उपरांत व्यक्ति समस्त साधना सामग्री एवं पूजन सामग्री को अगले ही दिन किसी तालाब, कुएं आदि में विसर्जित कर दें। फिर घर आकर 1, 3, 5 या 7 जितनी सामर्थ्य हो उतनी छोटी कन्याओं को भोजन, वस्त्र, दान दक्षिणा दें। ऐसा करने से साधना पूर्ण सफल होती है, और संतान के ऊपर से समस्त ग्रह कोप एवं क्रूर ग्रहों के प्रभाव समाप्त हो जाते हैं।