Listen

Description

ख्रीस्त विरोधी पृथ्वी को कब्जे में लेने की कोशिश करेगा और येरुशलम के मंदिर में यहूदी बलिदानों को बंद करवा कर अपने आप को ईश्वर घोषित करेगा। झूठा भविष्यवक्ता इस कार्य में उसकी चिन्ह और चमत्कारों के द्वारा सहायता करेगा। ख्रीस्त विरोधी अपने मानने वालो को वो छाप लगवाएगा जो उसके प्रति निष्ठा का प्रमाण होगा और उसे साथ व्यापार का आधार होगा।