Listen

Description

परमेश्वर की ओर से मसीही विश्वासियों को प्रेरित किया जाएगा कि वो बेबीलोन शहर और उसके सारे प्रभाव से निकल जाए और उनके निकलने के बाद प्रभु उसे नाश करेंगे। वो इस कार्य के लिए पृथ्वी और ख्रीस्त विरोधी की भी इस्तेमाल करेंगे।
बेबीलोन के धर्म और शहर जो व्यापार का एक बहुत बड़ा केंद्र होगा उसके नाश होने से पृथ्वी के व्यापारी निराशा के गर्त में चले जाएंगे और क्योंकि इस शहर ने बहुत से विश्वासियों का लहू बहाया। था इसलिए प्रभु का बदला पूरा होने पर स्वर्ग में बड़ा आनंद होगा।