Listen

Description

पिरगमुन की कलीसिया वह स्थान था जहा शैतान खुद ही अपने सिंहासन की रखे था। इस स्थान में सताव के साथ लुभावने पाप और झूठी शिक्षाएं भी उपस्थित थी। परंतु प्रभु के प्रति विश्वासयोग्य लोग भी यहाँ उतनी ही दृढ़ता से मौजूद थे।