Darpan - Mirror.. आज के समय में जब हम कहीं पर जाने के लिए तैयार होते हैं हम सुबह उठते ही जब अपना काम करने के लिए या स्कूल जाने के लिए या ऑफिस जाने के लिए नहा कर तैयार होते हैं तो उस समय हमें शीशे की जरूरत होती है जब हम तैयार होते हैं तो सिर्फ शीशे के सामने ही खड़े होकर होते हैं लेकिन आज के समय में तो शीशा है लेकिन शीशा सिर्फ हमारे तैयार होने के लिए ही काम नहीं आता है बल्कि यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल गाड़ियों के उपर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है जिससे की एक वाहन चलाने वाले ड्राइवर को पीछे देखने की जरूरत नहीं पड़ती है जब गाड़ी के ऊपर शीशा होता है तो ड्राइवर उसको सही दिशा में करके और पीछे से आने वाले वाहन बहुत ही आसानी से को देख सकता है और इससे वह अपनी सुरक्षा के साथ है ड्राइविंग कर सकता है यह शीशे का बहुत बड़ा फायदा है. .... और ऐसी ही अनेक बातें.. जानने के लिए सुनते रहिए.. टाटा Bby bby take care