Jeans. (Voice Over - Harsha Thakker) आज सबसे ज्यादा पहने जाने वाली ड्रेस में जीन्स का नंबर एक है और लोगो की कपड़ो में पहली पसंद जीन्स है आज कहीं भी नज़र घुमा ले आपको 50% से 70% लोग जींस का इस्तेमाल करते पाएंगे जीन्स की पॉपुलर होने की कई वजह भी हैं जींस के पापुलर होने का सबसे बड़ा कारण यही है कि ना जल्दी से फटती है और ना ही जल्दी पुरानी होती है और यह गंदी भी जल्दी नहीं होती और यदि गंदी हो भी जाए तो पता नहीं चलता इसको एक बार धोने पर एक से दो बार आसानी से पहन सकते हैं.और आज इसका बढ़िया लुक और स्टाइलिश होने का सबसे बड़ा फयदा है कि जीन्स कभी फैशन से बाहर नहीं हुई और दिनभर जींस की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है और जींस के डिजाइन के अंदर दिनभर बदलाव के कारण लोग इसे ज्यादा से ज्यादा पहनना पसंद करते हैं जींस ने और दुसरे कपड़ों की पॉपुलैरिटी को बहुत कम कर दिया जींस पिछले कुछ समय में ही पॉपुलर हुई है लेकिन आपको बता दें कि जींस आज से करीब 100 साल पहले से ही पहनी जा रही है सबसे पहली जीन्स नीले रंग में ही बनाई गई थी, शुरू में जीन्स मजदूरों और मेहनती लोगो द्वारा ही पहनी जाती थी इनके कपडे जल्दी गंदे हो जाते थे कपडे गंदे होने पर भी गंदे न दिखे इसलिए इनका रंग नीला रखा गया.और ऐसी ही अनेक बातें.. जानने के लिए सुनते रहिए.. टाटा Bby take care.. Save trees🌲🌳🌴
.