जिमी वेल्स – विकिपीडिया वेबसाइट बनाने वाले व्यक्ति
(Voice over - Harsha Thakker)
जिमी वेल्स ने फाइनेंस में मास्टर्स शिक्षा प्राप्त की है और फिर वर्षों तक फाइनेंस के क्षेत्र में काम किया। साल 2001 में 35 वर्ष के Jimmy Wales ने Wikipedia वेबसाइट की शुरुआत की।
आज यह ऑनलाइन फ्री इनसाइक्लोपीडिया दुनिया की 5वीं सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट है। हर दिन लाखों-करोड़ों लोग किसी भी विषय की जानकारी पाने के लिए विकिपीडिया पर ही आते हैं। इस वेबसाइट की असीमित पहुँच की वजह से वैल्यू का ठीक ठीक अंदाजा लगाना तो मुश्किल है, लेकिन यह सम्भवतः हजारों करोड़ डॉलर में है। और ऐसी ही अनेक बातें.. जानने के लिए सुनते रहिए.. टाटा Bby take care.. See you..Save trees🌲🌳🌴Stay tune.. Stay Safe.. 👍