Satsangati - मानव जीवन में संगति का बहुत महत्त्व है क्योंकि मानव एक सामाजिक प्राणी है। ‘सत्’ और ‘संगति’ इन दो शब्द को मिलाकर ‘सत्संगति’ शब्द बनता है। ‘सत्संगति’ का अर्थ होता है अच्छी संगती के साथ रहना। अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए हमें अच्छी संगती का साथ बेहद जरुरी है, फिर वो चाहे कोई इंसान हो या कोई किताब। सुसंगति से हमारा आत्म विश्वास बढ़ता है साथ साथ हमारी वाणी और मन भी निर्मल बनता है।