Listen

Description

राजस्थान के आदिवासी क्षेत्रों में विवाह प्रथा में नाता प्रथा प्रचलित है उसमे स्त्री या पुरुष आपसी झगड़ो में एक दुसरे विवाह विच्छेद करने का सरल तरीका निकल रखा है पंचायत द्वारा कुछ रुपये तय कर आपसी विवाह को भंग कर देती है जिससे अनेक बच्चो का जीवन अनाथ हो जाते है पेट भरने के लिए छोटे काम, चोरी चाकरी तथा बल श्रम करने को मजबूर हो जाते है माता पिता से अलग होने के बाद उन बालको को दलाल बड़े शहरों में बेच देते है s