epfo में केंद्र सरकार द्वारा 8.50 % ब्याज दिया गया है क्या आपके खाते में भी ब्याज आया की नहीं
यदि नहीं तो एक एम्प्लॉयी और प्रोविडेंट फंड (पीएफ) मेंबर के रूप में आप आपको बैलेंस जानने के लिए साल के अंत में जारी होने वाले पीएफ स्टेटमेंट का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर या दफ्तर, कहीं से भी मिनटों में अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.
इस तरह चेक करें EPF अकाउंट बैलेंस (Check EPF account balance)
1. सबसे पहले Epfindia.gov.in पर लॉग ऑन करें.
2. इसके बाद अपने UN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरें.
3. स्कीन पर आपको ई-पासबुक का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
4. अब आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी. इसके भरने के बाद ओके बटन पर क्लिक करें.
5. मेंबर आईडी खोलें.
6. इतना करते ही आप अपने खाते में कुल EPFO बैलेंस देख सकते हैं.