राम चरित मानस ग्रन्थ एक लोकप्रिय तथा प्रेरना दायक ग्रन्थ है तुलसी दास जी ने समाज की बुराई पीडिता समाज से त्रस्त को राम चरित मानस के जरिये सुधारने का प्रयास किया छंद और चोपइए का मतलब समझते हुए रामराज्य की कल्पना को साकार करने का प्रयास किया उनके आदर्श पुरुष राम के बारे में आज भी लोग कम जानते है जानते है भी तो सिर्फ राम मंदिर के लिए . क्या राम के आदर्श अपने जीवन में उतरने को कोई तैयार है
सभी राम को जानते है लेकिन तुलसी की दृष्टि से नहीं सकल संसार को तुलसी की दृष्टी से देखने से आप भी महसूस करेंगे के