Listen

Description

राम चरित मानस ग्रन्थ एक लोकप्रिय तथा प्रेरना दायक ग्रन्थ है  तुलसी दास जी ने समाज की बुराई पीडिता समाज से त्रस्त को राम चरित मानस के जरिये सुधारने का प्रयास किया छंद और चोपइए का मतलब समझते हुए रामराज्य की कल्पना को साकार करने का प्रयास किया उनके आदर्श पुरुष राम के बारे में आज भी लोग कम जानते है जानते है भी तो सिर्फ राम मंदिर के लिए . क्या राम के आदर्श अपने जीवन में उतरने को कोई तैयार है 

सभी राम को जानते है लेकिन तुलसी की दृष्टि से नहीं सकल संसार को तुलसी की दृष्टी से देखने से आप भी महसूस करेंगे के