Listen

Description

REET क्या है ? रीट परीक्षा क्या होती है ?

रीट परीक्षा राजस्थान में आयोजित होने वाली एक परीक्षा है। जो व्यक्ति राजस्थान में शिक्षक बनना चाहते है वो इस परीक्षा के लिए आवेदन करते है।

राजस्थान में अध्यापक बनाने के लिए तीन तरह की परीक्षाएँ होती है। First Grade Teacher ( कक्षा 12वीं तक पढ़ाने की योग्यता रखने वाले अध्यापक ) Second Grade Teacher ( कक्षा 10 वीं तक पढ़ाने की योग्यता रखने वाले शिक्षक ) Third Grade Teacher (कक्षा 8वीं तक पढ़ाने की योग्यता रखने वाले टीचर)

राजस्थान में Second Grade Teacher ( द्वितीय श्रेणी अध्यापक) और First Grade Teacher ( प्रथम श्रेणी अध्यापक ) की परीक्षा RPSC ( राजस्थान लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित करवाई जाती है।

लेकिन राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए REET EXAM होता है। रीट परीक्षा देकर उसमें उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थी राजस्थान राज्य में सरकारी विद्यालयों में थर्ड ग्रेड टीचर की नौकरी प्राप्त करते है। यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,राजस्थान अजमेर द्वारा करवाई जाती है।

First Grade Teacher ( कक्षा 12वीं तक पढ़ाने की योग्यता रखने वाले अध्यापक) Second Grade Teacher ( कक्षा 10 वीं तक पढ़ाने की योग्यता रखने वाले शिक्षक ) Third Grade Teacher ( कक्षा 8वीं तक पढ़ाने की योग्यता रखने वाले टीचर)

"ऑनलाइन  हिन्दी ज्ञान . टी के ब्लॉग" पर  यदि आप रीट परीक्षा के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूर्ण रूप से जरूर पढे। इस पोस्ट में हम आपको इन रीट परीक्षा से जुड़ी निम्न जानकारी देंगे –

रीट परीक्षा क्या होती है ?

• REET EXAM देने के लिए क्या योग्यता चाहिए ?

• REET First Level Exam क्या होता है ?

• REET Second Level Exam क्या होता है?

• रीट प्रथम और द्वितीय लेवल परीक्षा में क्या अंतर होता है ?

• REET EXAMINATION का Syllabus क्या होता है ?

• रीट परीक्षा में किस तरह के Question पुछे जाते है।

@REET  #REET @onlinehindigyan.tk @Anchor.fm /pinkcityfm