हम कितने भी बड़े हो जाये लेकिन पापा के लिए हम लिटिल चाइल्ड ही है
आज हम सब आपने पापा को स्मरण करते हुए आपनी बचपन में पापा के त्याग को नहीं जाना मम्मी के लाडले होने पर भी पापा के दुलारे थे हमारी ख्वाशियो को अगर किसी ने समझा तो वोह पापा होते है भले हमारे पापा की ग्रेट पर्सनालिटी न हो लेकिन हमारे लिए तो हमारे हीरो होते है अक्सर में ही नहीं
कहे जो भी, कहता रहे जमाना
मैने मेने पापा से सीखा है.. दर्द में भी मुस्कुराना
अपनी किस्मत को खुद,
जला देते है,
जो लोग माँ बाप की बात,
बिल्कुल भी नहीं मानते है ||