Listen

Description

Constitution Draft Submitted on 21 February 1948 भारतीय संविधान (Indian Constitution) का निर्माण एक लंबी प्रक्रिया से गुजरा है. आजादी हासिल होने से पहले ही संविधान सभा (Constituent Assembly) के बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी और एक दिसंबर 1946 से ही इसने अपना कार्य शुरू कर दिया था. इसके बाद 29 अगस्त 1947 को संविधान सभा ने प्रारूप समिति (Drafting Committee) का गठन किया जिसके अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडर (Dr BR Ambedkar) ने संविधान का प्रारूप संविधान सभा के अध्ययक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद (Dr Rajendra Prasad) को आज ही के दिन यानि 21 फरवरी 1948 को सौंपा था.