Listen

Description

How Does an Igloo Work? हिमाचल प्रदेश में एक जगह है, लाहौल स्पीति. मनाली से थोड़ा ऊपर, लद्दाख से थोड़ा नीचे. भयंकर ठंड पड़ती है वहां. 13 जनवरी को वहां तापमान था -27 डिग्री सेल्सियस. हर तरफ बर्फ, जनजीवन काफी कठिन है वहां लेकिन सैलानियों के लिए तो ये बर्फ और ठंड ही मजेदार होती है. हजारों सैलानी यहां पहुंचते हैं, बर्फ में खेलते हैं और अब तो यहां इग्लू भी बन गया है. क्या हुआ? इग्लू सुनकर चौंक गए? चलिए हम बताते हैं इसके बारे में.