Listen

Description

इंडियन आर्मी यह एक जॉब नहीं जो हर भारतीय का सपना है। जो एक पैशन है इमोशन है देश के प्रति कुछ कर गुजर जाने का जज्बा है। अगर तुम्हें भी इंडियन आर्मी भर्ती होना है तो यह वीडियो पूरी देखना पसंद आए तो लाइक और सब्सक्राइब करके अपने फ्रेंड के साथ भी शेयर कर देना क्योंकि ऐसी वीडियोस बहुत मुश्किलों से देखने को मिलती है। अगर आपको इंडियन आर्मी में भर्ती होना है तो पहले यह समझ लो यह कोई एक जॉब नहीं है यह एक सेवा है जो हम देश के लिए कर रहे हैं और इसके लिए हमें मेंटली और फिजिकली दोनों तरह से फिट होना पड़ेगा सिर्फ पढ़ाई लिखाई करके अच्छे मार्क्स लाने से हमें यह वर्दी पहनने को नहीं मिलेगी। और अपने आप को स्ट्रांग बनाने के लिए तुम्हें हर सुबह जागना होगा अपनी नींद को अपने सपनों के लिए कुर्बान करना पड़ेगा अपने इमोशंस से अपने हालत से तुम्हें लड़ना होगा तब जाकर तुम्हें इस देश के गद्दारों से लड़ने का मौका मिलेगा । फौजी बनना कोई आसान बात नहीं होता उसके लिए सालों की मेहनत लगती है। जब कोई आर्मी की भर्ती की तैयारी करता है तब वह सुबह 4:00 बजे जाता है जब लोग अपने बिस्तर में आराम से सो रहे होते हैं तो वह गलियों में भूखे शेर की तरह भागता है। पसीने से लथपथ थका हारा वह अपने सपनों के पीछे भागता है। देश की सेवा का फर्ज उसके सामने इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि वह यह तक भूल जाता है कि उसे दर्द भी होता है। दिन रात मेहनत करके अपना घर परिवार छोड़कर वह इस देश के लिए मर मिटने के लिए तैयार रहता है। उसको पता है कि उसे दहकती आग और कड़कती ठंड में रहकर अपने देश की रक्षा करनी होगी इसीलिए अभी से उस पल के लिए तैयार हो जाता है। देश के प्रति उसका सेवा भाव देखकर उसके माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। जब भी कोई पूछता है तू बड़ा होकर क्या बनेगा सभी की आवाज आती है डॉक्टर इंजीनियर पायलट उन्हीं आवाज के बीच में से एक आवाज आती है आर्मी ऑफिसर वह आवाज सुनते ही सभी के कान खड़े हो जाते हैं सभी की बॉडी में करंट ऑफ द है उसे सैल्यूट करने का मन करता है। क्योंकि वह सबसे पहले इस देश के बारे में सोचता है। अपना घर परिवार छोड़कर अपने चाहने वालों से मिलो दूर कहीं बंजर इलाके में वह इस देश की सरहद में रहकर हमारी रक्षा कर रहा है। अगर तुझे भी इंडियन आर्मी में भर्ती होना है तो भूख प्यास भोग विलास सर्दी गर्मी इन सब को भूलकर अभी से उसकी ट्रेनिंग करें क्योंकि आर्मी की भर्ती निकालना कोई आसान बात नहीं होती। हड़ताल लाखों-करोड़ों लोग इंडियन आर्मी में जाने के लिए तैयार होते हैं पर उनमें से कुछ लोग होते हैं जो इस भर्ती को पार कर पाते हैं। उनकी मेहनत और लगन ही दिन का इंतजार कर रही होती है। अगर तुम्हें भी इंडियन आर्मी भर्ती होना है तो रोज सुबह जल्दी उठो और दौड़ने की प्रैक्टिस करो। अगर तुम से तोड़ा नहीं जाता तुम्हें लगता है कि तुम फिजिकली उत्तर नहीं हो तो यार अपने लिए एक सिचुएशन की एड करो डू और डाई करो या मरो अगर आप यह नहीं चाहते कि आप गुमनामी की जिंदगी जिओ उठ जाओ सुबह और लगा दो दौड़ फिजिकली फिट नहीं होते क्या हुआ मेंटली फिट तो हो मेंटली फिट हो तो अपने ऑफिस फिजिकली फिट भी हो जाओगे। जब तक तो अमृत पूरी जान नहीं लगा दोगे पूरी मेहनत से अपनी रनिंग नहीं करोगे पूरा ध्यान लगाकर अपनी पढ़ाई नहीं करोगे तो भाई कैसे निकलोगे इंडियन आर्मी में तो इसीलिए अभी से अपना पूरा फोकस अपने एम के ऊपर डाल दो। अपने अपने आप से एक वादा करो कि बनूंगा तो फौजी ही वरना भाड़ में जाए जिंदगी। आर्मी की प्रैक्टिस भी यह सोच के करनी है कि तुम आर्मी में नहीं बल्कि आर्मी तुम में भर्ती होने वाली है। पहले ड्राई मैं नहीं निकली तो क्या हुआ पहले टाइम में तो तू चलना भी नहीं सीखा था तो इतनी बड़ी आर्मी की तो भर्ती कैसे निकाल लेगा। कम से कम दो-तीन ट्राई तो और कर तब जाकर तो तू भागना सीखेगा । अभी तक ट्रेनिंग में हंड्रेड परसेंट फोकस करो तभी जाकर तुम अपने फाइनल डे मै अपना हंड्रेड परसेंट बेस्ट कर सकोगे । क्योंकि अगर हंड्रेड परसेंट नहीं दिया ना तो भारत मां की सेवा करने का मौका हाथ से छिन जाएगा। अपने आप को शारीरिक और मानसिक रूप से इतना मजबूत बनाना है की दुश्मनों की बंदूक से चली हुई एक एक गोली का हिसाब तुम अकेले ही दे सको। इंडियन आर्मी जब भी दुश्मनों से मुकाबला करती है दुश्मन बंदूक की गोली से नहीं बल्कि फौजी की हिम्मत देखकर ही मर जाते हैं फौजी में भर्ती होना है ना तो अभी तक कड़ी मेहनत कर दो क्योंकि भारत माता की सेवा करने का मौका हर किसी को नहीं मिलता। इस समाज के लिए एक एग्जांपल बनो काम ऐसा करो कि लोग तुम्हें तुम्हारे काम की वजह से जाएंगे ना कि तुम्हारे नाम की वजह से तो डिसाइड तो कर लिया होगा ना कल सुबह 4:00 बजे उठकर मुझे दौड़ने जाना है