30th November
Ep 10:
- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की वो तीन विवादस्पद कृषि कानून को लेकर विचार करने को तैयार हैं अगर किसान अपने प्रदर्शन की जगह बदल लें। रविवार की रात जे पी नड्डा के घर अमित शाह और कई बड़े भाजपा नेताओं की बैठक। पिछले तीन दिन से किसान कर रहे हैं राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन।
- राजस्थान में लगेगा रात्रि कर्फ्यू। राजस्थान के 13 जिलों में 1 से 31 दिसंबर तक रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लगेगा रात्रि कर्फ्यू। कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टौंक, सीकर और गंगानगर में लगेगा कर्फ्यू। सामानों की आवाजाही और शादी समारोह में छूट रहेगी।
- किसानों के समर्थन में हरियाणा की सभी खाप पंचायते। कल दिल्ली जाएंगे खाप प्रधान। ANI के मुताबिक हरियाणा के खाप प्रधान और दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान ने कहा की राज्य की सब पंचायतों ने सर्वसम्मति से किसानो के समर्थन में आने का फैसला किया है।
- सीरम इंस्टिट्यूट ने दाखिल किया १०० करोड़ का मुकदमा। यह मुकदमा उस वालंटियर के खिलाफ दायर किया गया है जिसने कहा था की सीरम के वैक्सीन का उसपर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था। सीरम इंस्टिट्यूट ने इस दावे को ख़ारिज किया है।