17th November
EP 4:
- नितीश कुमार ने सांतवी बार ली बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ। भाजपा के तारकिशोर प्रसाद और रेनू देवी बने उपमुख्यमंत्री। पंद्रह मंत्रियों ने भी ली शपथ। सात भाजपा, 6 जदयू और एक-एक मंत्री VIP और HAM से। पहली बार 2005 में बिहार के मुख्यमंत्री बने थे नितीश कुमार।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग आज ब्रिक्स शिखर सम्मलेन में साझा करेंगे मंच। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर, मोदी "वैश्विक स्थिरता, साझा सुरक्षा और अभिनव विकास" विषय पर वर्चुअल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। मई में हुए भारत और चीन सीमा गतिरोध के बाद यह दूसरा मौका होगा जब प्रधानमंत्री मोदी साझा कर रहे वर्चुअल प्लेटफार्म।
- दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। स्पेशल सेल के डिप्टी कमिश्नर संजीव यादव ने कहा कि दोनों संदिग्धों को मध्य दिल्ली के सराय काले खां में मिलेनियम पार्क के पास से पकड़ा गया जब पुलिस को उनकी मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस ने कहा कि उनके पास से दो स्वचालित पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद किए गए हैं।
- भारत बायोटेक ने चरण 3 का ट्रायल शुरू किया, मॉडेरना का कहना है कि उनकी वैक्सीन 95 प्रतिशत प्रभावी। Johnson and Johnson ने भी अपने मौजूदा ट्रेल के सिवा दूसरे फेज के तीन ट्रायल लांच किये।