बारिश में गाड़ी चलाते समय टू व्हीलर वालों का थ्री व्हीलर वालों का और साइकिल चलाने वालों का विशेष ध्यान रखें गाड़ी बारिश में चलाते हैं तो बारिश का पानी चलकर उन्हें गंदा कर सकता है हो सकता है वह किसी फंक्शन में जा रहे हो ऑफिस में जा रहे हो या हो सकता है इंटरव्यू देने जा रहे हो मेरी आपसे प्रार्थना है कि कि आप बारिश में गाड़ी धीरे चलाएं