: नमस्कार
आज के एपिसोड में आप एक बार फिर हमारे शो के दो स्तंभ रिपोर्ट और रिकार्ड प्रस्तुत करेंगे।
रिकॉर्ड में आप 4 साल की बच्ची से लेकर के 66 साल के बुजुर्ग तक के हुनर से रूबरू होंगे।
वही रिकॉर्ड में आज आप सड़क दुर्घटनाओं से लेकर के जेल की विडंबना की यात्रा करेंगे।
इसके अलावा आपसे रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच फंसे भारतीयों की वर्तमान परिस्थितियों से भी अवगत कराएंगे।
शो अंत हम क्रिकेट की चकाचौंध से दूर रणजी के उभरते खिलाड़ी की वर्तमान परिस्थितियों से करेंगे।
[ #russia #ukrain #cricket #war #sprots #kids #old #accident #jail