आए हैं लेकर अगर #satire की ख्वाहिश,
तो बैठ जाइए, शुरू हो रहा है एपिसोड 27।
सो के द्वार आज रिपोर्ट से खोलते हैं। यह रिपोर्ट #Bloombutg ने जारी की है जिसमें उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर परिवारों का जिक्र किया है।
उस लिस्ट से पहले आपको बता दूं कि दुनिया के टॉप 25 अमीरों ने पिछले 1 साल में 22 परसेंट के उछाल के साथ अपनी झोली में कुल 1.7 ट्रिलियन डॉलर जमा कर ली है।
इस लिस्ट में पहला स्थान #walmart के प्रवर्तक वॉल्टन परिवार का है जिनकी कुल संपत्ति 238.2 अरब डॉलर है।
वही इस लिस्ट में छठा स्थान मुकेश अंबानी यानी कि जिओ के मालिक का है जिनकी कुल संपत्ति 93.7 अरब डॉलर है।
बाकी की लिस्ट के लिए जरा आर्टिकल पढ़ लीजिए
अब कुछ राज की बात कर लेते हैं यह राज उजागर किए हैं इंग्लैंड के फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड ने
उन्होंने कहा जब हम पिछली बार #भारत दौरे पर गए थे तब हमें 10 हफ्तों के लिए कैद कर दिया गया था हमने किसी बाहरी आदमी को नहीं देखा। वाईफाई भी स्लो था इसमें हम #Netflix भी स्ट्रीम नहीं कर पा रहे थे ।
लेकिन जनाब मेरा एक सवाल है आप बेइज्जती किसकी करना चाहते हैं #BCCI की या वाईफाई प्रोवाइडर कि यह क्लियर कर देते तो अच्छा होता।
किस्मत हो तो ऐसी हो
अब हम और आप लड़की पटाने के लिए या तो जूते चप्पल घिसते हैं या फिर जूतों से पीटते हैं मगर लड़की नहीं पटती लेकिन #japan की #princess ने एक आम आदमी को पटा लिया या यूं कहें कि आम आदमी ने राजकुमारी को पटा लिया
29 साल की इस राजकुमारी ने अपनी ही साथ पढ़ने वाले एक सहपाठी से यानी क्लासमेट से शादी करने का निर्णय लिया ह
इसके लिए बकायदा राजकुमारी अपना शाही दर्जा और ₹100000000 एकमुश्त रकम भी छोड़ने के लिए तैयार है।
2017 में राजकुमारी ने सगाई की बात कही थी पर आपको तो पता ही है कुछ पारिवारिक कारण हो जाते हैं जिसके चलते यह बात टल गई।
अब सुनने में आ रहा है कि# #october में शादी की डेट आ सकती है और उसके बाद यह शाही जोड़ा $USA में रहेगा मेरा मतलब नॉन शाही जोड़ा
अब बात कर लेते हैं मुंह से जहर उगलने वाली मैगजीन के बारे में इसका नाम है पांचजन्य जिसे #RSS ने जन्म दिया है।
पहले इन्होंने #Infosys को #Antinational कहां और अब #Amazon को ईस्ट इंडिया कंपनी 2.0 कह दिया है।
मैगजीन ने आगे जहर उगलते हुए कहा है कि amazon-in नेदेश की अनुकूल नीतियों के अनुसार काम करने के लिए घूस दी है मगर magazine यह बताना मुनासिब नहीं समझती कि यह घूस मांगी गई है या इन्होंने खुद भी है।
अब सवाल अगर मांगी गई है तो किसने मांगी है और अगर इन्होंने खुद दी है तो जिस ने ली उसने शिकायत क्यों नहीं की पर यह मैगजीन बड़ी सफाई से इन सवालों पर पर्दा डाल देती है
बस इतना ही नहीं है अभी तो कहानी और बाकी है मैगजीन ने अमेजॉन प्राइम पर दिखाए जाने वाली web series और टीवी सीरियल को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया है
अब मेरा एक सवाल और एक सुझाव है
सवाल यह है कि अगर यह आपकी भारतीय संस्कृति के खिलाफ है तो शायद दूसरे धर्म को नीचा दिखाना आप की संस्कृति की शान होगा
आप सुझाव है कि बार-बार की चिकचिक से अच्छा है कि आप एक बार में ही सभी धंधा को बेकार बता दो और कह दो कि सिर्फ धर्म और पाखंड का धंधा ही सही है
बोलो जय श्री राम
यह खबर थोड़ी इमोशनल है इसे पढ़ते वक्त में रो पड़ा था एक 13 साल का डिसएबल बच्चा है जिसका नाम रिस पोर्टर है । इसे फुटबॉल से प्यार है और उसने f#ootball से जुड़ी अपनी कुछ वीडियोस को टिक टॉक पर शेयर किया जहां पर उसे बुली किया गया और गालियां दी गई।
इस 13 साल के युवा बच्चे ने स्काई स्पोर्ट से बात करते हुए कहा कि मैं कमेंट पढ़कर दुखी हुआ पर मैंने कोशिश की इससे उबरने की
यह बच्चा उस वक्त वायरल हुआ जब #fullhem ने अपने गोल का सेलिब्रेशन stand में बैठे इसी बच्चे के साथ किया जिसे एक और एक स्पैक्टेटर ने वीडियो भी बना दिया जिसको ट्विटर पर 24 घंटे में 2 मिलीयन व्यूज मिले
इतना ही नहीं इस क्लब ने इस बच्चे का नाम फर्स्ट टीम स्क्वाड में भी फुल प्रोफाइल के साथ शेयर किया और गोलकीपर के साथ इसकी ट्रेनिंग भी करवाई
यह खबर दो चेहरे प्रस्तुत करती हैं पहला जो लोगों के चारों पर दुख देखना चाहते हैं और दूसरा जो उसी चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते हैं।
एक बार फिर परंपरा को आगे बढ़ाते हुए धर्म की बात करते हैं यानी कि #cricket की बात करते हैं।
#India vs #Australia महिलाओं के बीच सीरीज हो रही है जहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है
पहले 3odi हुए अब एकमात्र पिंक डे नाइट टेस्ट और 7 अक्टूबर से तीन टी-20 मैच की सीरीज बाकी है
भारत ओडीआई सीरीज तो 2-1 से हार चुका है पर उसने तीसरा और अंतिम मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया के लगातार 26 मैच जीतने के सिलस