हफ्ते का ओवर हुआ वेट,
लो आ गया एपिसोड 28।
बीते हफ्ते की बात करें तो वह सांसो के लिए काफी भारी रहा।
सबसे पहले #Lakhimpurkheri में 4 #किसान एक मीडिया पर्सन सहित 9 लोगों की सांसो को रौंद दिया गया।
हम यह भी कह सकते हैं कि #Bollywood के सलमान खान के बाद अब हमें #पॉलिटिक्स का सलमान खान भी मिल गया।
इसके बाद बीते सोमवार हमारी और आपकी हालत मुन्ना भाई एमबीबीएस के आनंद बनर्जी ऐसी खो गई थी जब #Facebook, #WhatsApp, #Instagram बंद हो गए थे।
6 घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद इसे रिस्टोर किया जा सका। अब आप इसे युद्धस्तर का ऑपरेशन भी कह सकते हैं या मेडिकल स्तर का भी
इसमें मगर सबसे ज्यादा नुकसान व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के टीचरों और उनके स्टूडेंट का हुआ।
इन दोनों के बाद भिंडोरा पेपर्स ने देश के 300 से अधिक सेलिब्रिटी की सांसे अटका दी। इसमें सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है इसे जानने के बाद ही रुक सोच रहे होंगे कि इतनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी के बाद भी नाम आ जाता है सरकार ने इसकी जांच के आदेश दे दिए है Pegasus के अभी भी नहीं दिए हैं
अब कुछ सीख की बात कर लेते हैं और यह सीख है #France के राष्ट्रपति #Macron के लिए, अब भाई उनके साथ इतनी अजब गजब की चीजें हो जाती है कि पूछो मत कभी कोई थप्पड़ मार कर चल देता है तो कभी कोई अंडा फेंक देता है और जो लोग यह करते हैं उन्हें हद से हद 4 महीने की सजा होती है। साहब को हमारे देश के ढंकापति से कुछ सीख ले लेनी चाहिए।
अब हमारे यहां #ट्विटर पर #आलोचना करने पर मेल पहुंच जाता है या अकाउंट सस्पेंड हो जाता है पोस्टर चिपका लेने पर एफ आई आर हो जाती है और #आंदोलन कर देने पर तो #UAPA और #NSA लग जाता है।
बड़ी बात तो यह है कि इसमें डायरेक्ट इंटरेक्शन भी नहीं है फिर भी ऐसा हो जाता है।
Macron साहब आप इतने कमजोर हैं कि आप पर जो अंडा पड़ा वह फूटा ही नहीं लेकिन अगर वह अंडा मोदी जी पर पड़ा होता तो फुट जाता क्योंकि जो भी #मोदी जी से टकराएगा वह चूर चूर हो जाएगा।
अब बात करते हैं इस हफ्ते के रिकॉर्ड की तो इस बार यह रिकॉर्ड बनाया है भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीपद श्रीराम ने
उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में fastest सोलो मैन साइकिलिंग रिकॉर्ड बनाया है।
इस रिकॉर्ड के तहत उन्होंने 472 किलोमीटर की दूरी को 34 घंटे और 54 मिनट में पूरा कर लिया मैं शनिवार सुबह लेह से निकले थे और मनाली रविवार दोपहर तक पहुंचे इस दौरान उन्होंने पांच दरों को भी पार किया।
नहीं, यह डायलॉग ही गलत है सही डायलॉग है झूठ को सच बनाकर बोलो
अब आपको वह गाना तो याद ही होगा जो तुमको हो पसंद बस यही गाने को पूरा किया जा रहा है
स्क्रीन पर दिख रही है तस्वीर अगर आपके व्हाट्सएप तक पहुंची है तो समझ लिया आपका सी काटा गया है।
दरअसल ऐसा कोई आर्टिकल और फोटो न्यूयॉर्क टाइम्स में छापा ही नहीं गया है। मैं कुछ पॉइंट बताता हूं इससे आपको सब समझ में आ जाएगा।
1- आर्टिकल के शीर्षक में जो फॉन्ट इस्तेमाल किया गया है वह न्यूयॉर्क टाइम्स के ओरिजिनल फोंट से मैच नहीं खाता है।
2- डेट में जो सितंबर लिखा हुआ है वह गलत तरीके से लिखा गया है।
3- इस फोटो और आर्टिकल के साथ वेबसाइट का कोई ओरिजिनल लिंक भी शेयर नहीं किया जा रहा है।
बाकी अब आप समझदार है।
अब आप अगर यह जानना चाहते हैं कि भ्रष्टाचार करना सही है या गलत तो फिर आपको एक देवी जी की कक्षा में इनरोल हो जाना चाहिए।
यह देवी जी हैं मध्य प्रदेश की बीएसपी विधायक रामबाई सिंह
जब यह अपनी कांस्टीट्यूएंसी में पहुंची तब ग्रामीणों ने बताया कि उनके साथ पीएम आवास योजना के अंतर्गत भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
फिर क्या होना था यह गुस्सा हो गई और उन्होंने उन दोनों अधिकारियों को बुलाया जो यह भ्रष्टाचार कर रहे थे और उनको ज्ञान दिया कि देखिए आप आटे में नमक बराबर भ्रष्टाचार कर सकते हैं पर अब गरीबों से पूरी थाली नहीं छीन सकते।
अब इस अद्भुत ज्ञान के बाद मेरे पास तो कोई शब्द नहीं आपके पास कुछ कहने को हो तो कमेंट कर सकते हैं।
आपने अपने आसपास ऐसा देखा सुना होगा कि किसी की कोई चीज खो गई और वे उसे ढूंढने लग गया पर आपने यह नहीं देखा सुना होगा कि कोई खो गया और वह अपने ही खोज में लग गया हो।
तुर्की में कुछ ऐसा ही हो गया जब एक 50 साल का व्यक्ति गायब हो गया तो उसके दोस्तों ने उसके खो जाने की सूचना दी
कमाल तू अब शुरू हुआ जब रेस्क्यू टीम आई और सर्च ऑपरेशन में लगी तो पता चला जिस व्यक्ति को ढूंढा जा रहा है अपने ही सर्च ऑपरेशन में शामिल है और आवाज लगाई गई तो बोला भाई किसे ढूंढ रहे हो मैं तो यही हूं।
हैरानी तो यह भी होती है कि उस सर्च टीम में उसके दोस्त भी थे और वह भी उसे पहचान नहीं पाए कि भाई अपनी खोज खुद करा रहा है।
यह तो व