सूबेदार नैन सिंह की छुट्टी ख़त्म- और आज वापसी… कैसे तो दिल को समझाते हुए निकल रहे हैं सूबेदार, और कैसे तो सूबेदारनी भी आने वाले विछोह को भुला देना चाह रहीं हैं... गहरी नदी से मंथर बहते दाम्पत्य जीवन के प्रेम से भरी ये भावपूर्ण लम्बी कहानी का आख़री अंक आपको अपने साथ बहा ले चलेगा