आज हिंदी कथा सम्राट प्रेमचंद जी का जन्मदिन है। प्रेमचंद का विपुल कथा साहित्य पूरी सच्चाई में अपने समय का सामाजिक और सांस्कृतिक दस्तावेज है। उनके यथार्थवादी साहित्य को और उनकी ईमानदार शख़्सियत को सलाम करता ये लेख सुनिये जो प्रसिद्ध व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई ने लिखा था।