लगन व मेहनत का महत्व
पिकासो से जब एक रास्ते में एक लड़की मिली तो उसने कहा कि मुझे अभी पेंटिंग कुछ बना कर दो पिकासो के पास में कोई ब्रश था ना कोई पेंसिल थी ना ही कोई कागज था जब लड़की ने जि़डकी तो उन्होंने अपनी जेब से कागज और पेन निकाला और 10 सेकंड में कुछ ड्रॉ कर दिया लड़की को लगाइए क्या है वह 10 सेकंड में बनाई गई आकृति मिलियंस का डॉलर की बिकी लेकिन लड़की को उसका महत्व तब समझ में आया जब वह उसे कलाकृति की कीमत पूछने के लिए बाजार में पहुंची फिर वह पिकासो से मिली और फिर जो हुआ वह हम सभी के जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण शिक्षा है