ग्रामकास्ट के आज के साप्ताहिक एपिसोड में हम बात कर रहे है कैसे गांव के लोगों ने अपने स्तर पर पानी की कमी की समस्या का समाधान निकला और सभी के लिए मिसाल बने | आज बात करेंगे बूंदी, पालड़ी, अकोला देव, और मांयली गांव के पानी की कमी को ख़त्म करने के सफल प्रयासों के बारे में |