शिव सहस्रनाम भगवान शिव के 1000 पवित्र नामों का संग्रह है, जो उनकी महिमा, शक्तियों और स्वरूपों का वर्णन करता है। इसका जाप करने से मन को शांति मिलती है, नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा होती है और आध्यात्मिक उत्थान होता है। यह रोग, कष्ट और ग्रह दोषों को दूर करने में सहायक है। महाशिवरात्रि, सावन मास और सोमवार को इसका पाठ विशेष फलदायी होता है। श्रद्धा और भक्ति से इसका स्मरण करने से शिव कृपा प्राप्त होती है।
#mahadev #mahashivratri #mahashivratri2025 #शिवसहस्रनामावली #mahakumbh2025 #shiv #shivani #shivratri #shivratrispecial #mahashivratristatus #mahashivratrispecial #shivke1008naam
#shivsharasranaamvali #bhole #bholenath #shivshankar #shivbhajan #shivji #youtubevideo #divyavaniofficial