परमात्मा की कृपा के बिना संसार में कुछ भी संभव नहीं है। भगवान के लिए भक्त से बढ़कर कोई नहीं होता है क्योंकि भक्तों की चिंता भगवान करते हैं।परमात्मा जो भी करते है अथवा हमारे जीवन में जो कुछ भी होता है अच्छा या बुरा, सब कुछ ईश्वर के द्वारा ही होता हैं | भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है संसार में जो भी कुछ होता हैं कर्ता, कर्म और कारण मैं ही हूँ | इसलिए जो भी कुछ होता उसमे भगवान की ही कृपा समझना चाहिए।
#hindi #moralstories #moralstory #hindistories #parmatma #story #storytime #storytelling #storyinhindi #storyteller