Listen

Description

पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ सदा ही अत्यंत शुभ फलदायी होता है. पंचमुखी हनुमान कवच का जाप करने वाला साधक सदा हनुमान जी का अत्यंत प्रिय कृपापात्र बना रहता है. हनुमान जी की कृपा से हनुमान भक्त के ऊपर एक सुरक्षा का आवरण बन जाता है जो हनुमान भक्त को सभी तरह के संकटों से बचाता है.