Listen

Description

आज बात कुछ खास में बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई कलेक्टर- कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रालय में कलेक्टर- कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में वी.सी. के माध्यम से अनेक महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा में कहा कि 7 फरवरी की तारीख को फिर से अन्न उत्सव का कार्यक्रम होगा। इसमें जनता से हम फीडबैक लेंगे। इसमें जनता की राय भी लेंगे। कार्यक्रम का प्रभारी कोई एक अधिकारी होगा, और विधायकों, सांसदों से भी कहेंगे, मैं भी जाउंगा। 25000 दुकानों पर यह कार्यक्रम होगा। साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान न कहा कि महिला अपराध रोकरना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि महिलाओं पर अपराध कम हों। जिलावाइज़ इसका विश्लेषण करें।किसी भी कीमत पर महिलाओं के विरुद्ध अपराध रोकना ही हमें।ऑपरेशन मुस्कान हमको चलाना है, बच्चियों को ढूढ़कर लाना है। मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा कर कहा कि जलजीवन मिशन के अंतर्गत इस बात पर ध्यान दिया जाए कि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 की तैयारी, नगरीय क्षेत्र की सड़कों के संधारण एवं नगरीय क्षेत्रों में सीवरेज ट्रीटमेंट की समीक्षा में निर्देश दिए कि अमरकंटक, जहां नर्मदा का उद्गम स्थल है वहां किसी भी कीमत पर सीवरेज का पानी ना मिले। शहर की सभी सड़कें ठीक होनी चाहिए, इसे प्राथमिकता में लें। हमको ये जिद बना लेनी चाहिए कि हमारे जिले को स्वच्छता में बेहतर रैंकिंग मिले, इसे जन आंदोलन का रूप दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सुशासन का प्रमुख अंग है नागरिकों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो। मिलावट को दंडनीय मानें। इसके खिलाफ ज़ीरो टॉरलेन्स की नीति अपनाएं। गरीब का राशन हम किसी को खाने नहीं देंगे। जिसने किया, उसे जेल भेजने से लेकर सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 7 फरवरी को 25 हजार नियत मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा। सीएम ने कहा कि यह कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस जनता को सुशासन देने का महत्वपूर्ण माध्यम है। विकास, जनकल्याण, योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन, बिना परेशानी सबको सेवा का लाभ मिले। मप्र शान्ति का टापू रहे। हम ऐसा माहौल बनाएं।