Listen

Description

हर युवा छुएगा आसमान, स्वरोजगार से बढ़ेगा सम्मान
राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह, स्वरोजगार से जोड़ने की अनुकरणीय पहल
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जोर जॉब के साथ-साथ स्वरोजगार पर है, जिससे युवा नौकरी करने वाले न होकर नौकरी देने वाले बने प्रदेश के युवा भी उनकी इस सोच को मूर्तरूप दे रहे हैं।
आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शहडोल जिले में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में 5 लाख से अधिक युवाओं को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण किया गया साथ ही 6 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत के शहडोल जिले में 8 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिजन किया गया। कार्यक्रम का प्रसारण प्रदेश के सभी जिले में किया गया और सभी जिला मुख्यालयों पर रोजगार दिसव कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
सीएम श्री चौहान ने वर्चुअली जुड़े 4 जिले झाबुआ, भिंड.दमोह और डिंडौरी में हितग्राहियों से संवाद किया।
सीएम श्री चौहान ने 4 कहा कि स्वारोजगार की दिशा प्रदेश आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कृतसंकल्पित हैं। उनकी व्यापक सोच, दृढ़ इच्छाशक्ति और कुशल नेतृत्व में प्रदेश आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बन रहा है।