मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक
महत्वपूर्ण निर्णय
- आनंद विभाग के गठन की मंजूरी।
- अध्यात्म विभाग का नाम परिवर्तित कर "धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग" होगा।
- स्ट्रेंग्थनिंग टीचिंग- लर्निंग एंड रिजल्ट्स फॉर स्टेटस (स्टार्स) कार्यक्रम के क्रियान्वयन की सैद्धांतिक स्वीकृति ।
- अमरकंटक ताप विदयुत गृह, चचाई में ₹ 4665 करोड़ की ताप विद्युत विस्तार इकाई के लिए सहमति।
- नगर तथा ग्राम निेवेश के विभागीय सेटअप में संशोधन।
- मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना लागू करने का निर्णय।
- नवीन राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के क्रियान्वयन की मंजूरी।
- कैंसर मरीजों के सुगम उपचार के लिए भोपाल, इंदौर तथा रीवा में लीनियर एक्सीलेटर उपकरण।