Listen

Description

वीरगाथा में आज बात प्रसिद्ध क्रांतिकारी लाला हरदयाल जी
प्रसिद्ध क्रांतिकारी लाला हरदयाल जी का जन्म 14 अक्टूबर, 1884, दिल्ली में हुआ था | उन्होंने 'ग़दर पार्टी' की स्थापना करने के साथ ही विदेशों में अनेक कष्ट सहकर देशभक्तों को भारत की आज़ादी के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया।
लंदन में उन्होंने ‘पॉलिटिकल मिशनरी’ नाम की एक संस्था बनाई। इसके द्वारा भारतीय विद्यार्थियों को राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने का प्रयत्न करते रहे। दो वर्ष उन्होंने लंदन में बिताए और फिर भारत वापस आ गए। और 25 जून, 1913 में गदर पार्टी की स्थापना की ।
प्रथम विश्वयुद्ध आरम्भ होने पर लाला हरदयाल ने भारत में सशस्त्र क्रान्ति को प्रोत्साहित करने के लिए क़दम उठाए। श्री हरदयाल ने भारत का पक्ष प्रचार करने के लिए स्विट्ज़रलैण्ड, तुर्की आदि देशों की भी यात्रा की।
देश की आज़ादी के लिए समर्पित श्री हरदयाल 4 मार्च, 1939 ई. को पंचतत्त्व में विलीन हो गये । ऐसे महान देशभक्त को हमारा शत शत नमन |