Listen

Description

1. मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिन की बधाई दी। उन्होंने ट्ववीट किया कि देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने वाले, दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें और आप देश की सेवा अनवरत करते रहें। 

2. केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह कल शनिवार 18 सितंबर को जबलपुर गोंडवाना साम्राज्य के शासक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर दोपहर 12.10 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम “जनजातीय नायकों के पुण्य स्मरण” में शामिल होंगे । 

3 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन के अवसर पर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है। आज मोदी जी के प्रधानमंत्री रहते हुए, भारत पुन: समृद्धशाली, शक्तिशाली, वैभवशाली, सम्पन्न और सशक्त होने के गौरव को प्राप्त कर रहा है। 

4 मध्यप्रदेश में आज टीकाकरण महाअभियान का तीसरा चरण में प्रदेशभर के टीकाकरण केंद्रों में लोगों ने उत्साह से टीकाकरण कराया | मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सरोजिनी नायडू उ.मा. विद्यालय स्थित टीकाकरण केंद्र पहुंचे और वहां टीका लगवाने आए नि:शक्त व्यक्ति को व्हीलचेयर से ले जाकर वैक्सीन लगवाई। 

5. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इंदौर ने वेस्ट टू वेल्थ का रूपांतरण कर स्वच्छ, बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होने का मार्ग प्राप्त कर लिया है। श्री गडकरी कल इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन में सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

6. अखिल भारतीय सिविल सेवा हॉकी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश वन विभाग से 7 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने वन विभाग के हॉकी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा है कि सिविल सेवा हॉकी प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी प्रदेश का गौरव बढ़ायेंगे।