तुम दूर होते काश
तेरी कशिश में कट जाती जिंदगी की रातें
तेरी बेरुखी में बीत जाता मीलों का सफ़र
तेरी यादों में तन्हा डूब जाती मेरी शाम
तुम दूर होते काश, ना मिलते इधर उधर
सपने की तरह बिखर जाती तुम्हारी आस
सदियों तक बेक़रार रहती तुम्हारी जुस्तजू
ग़ज़ल में ढल जाता तुम्हारा फ़ितूर, जज़्बा
अनजान हो जाती तुम, टूटा फूटा सा राब्ता
ना गुमान होता कि तुमको भी याद आता हूँ
ना ख़लिश सी उभरती दफ़अतन सीने में
ना सूखे फूलों में आती बहार की ख़ुशबू
तुम गुम रहती लापता, ना फ़ॉलो करती अगर...
Connect with Sarvajeet सर्वजीत on Social Media
Instagram : https://www.instagram.com/sarvajeetdchandra/
Facebook Page: https://www.facebook.com/IndianPoetry/
Twitter : https://twitter.com/sarvajeetd
Youtube : https://www.youtube.com/user/IndiaCreate
Contact Sarvajeet on sarvajeetchandra@gmail.com