Listen

Description

मौत के बाद का यलगार 

यह कविता मैंने कॉरपोरेट सिस्टम में उलझी उस प्रतिभा के लिए लिखी थी जिसको खिलने का मौक़ा नहीं दिया जाता. 

जो कॉरपोरेट व्यवस्था में अपना अस्तित्व तलाश नहीं पाती क्योंकि उसको अपनी सीमाएं नांपने नहीं दी जाती, उसकी वजह कोई भी हो सकती है. 

लेकिन अंदर ही अंदर वो यलगार करती है और इस 'सिस्टम' के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाती है... 

प्रतिभा सिर्फ़ वक़्त की मोहताज होती है. -SP की कलम

English: I wrote this poem on the skills and talents that suffocate under corporate culture. The set norms of a 'system' kills the spirit of talent and

slowly ruptures the soul. However, there is an internal fight that is being fought against such 'system.'

I have tried to express that through my poem.