#angelnumbers, #ank_jyotish, #astro, #astrology, #healing, #horoscope, #india, #love, #meditation, #numbers, #numerology, #numerologycalculator, #numerologyexpression, #numerologyguidance, #numerologylifepath, #numerologymeaning, #numerologynumber, #numerologyreading, #psychic, #spiritual, #spirituality, #vedicastrology, Hindi, Mulank
Numerology अथवा अंक ज्योतिष की रहस्यमयी दुनिया में आपका स्वागत है। जैसाकि आप सभी जानते है, कि हमारा सम्पूर्ण ब्रम्हांड कुछ मूलभूत तत्वों एवं नियमो के निरंतर आवृत्ति से बना है।
ज्योतिष शास्त्र में मूलांक ७ ( Mulank 7 ) नेपच्यून ग्रह को दर्शाता है। मूलांक ७ में जन्म लेने वाले इस ग्रह से प्रभावित होते है।
जिन लोगो की जन्म तिथि ७, १६ या २५ होती है किसी भी महीने में उन लोगो का अंक ७ होता है।
परन्तु वो लोग अंक 7 की खूबियों से सबसे ज़्यादा प्रभावित रहते है। जिनका जन्म उस समय काल में होता है, जो राशि चक्र केअनुसार “हॉउस ऑफ़ मून ” कहलाता है।
ये समयकाल २० जून से २१ जुलाई के बीच में रहता है, इस समय के दौरान चंद्र की शक्तिया सबसे ज़्यादा प्रभावी होती है।
नेप्च्यून ग्रह को हमेशा चन्द्रमा से जुड़ा हुआ मन जाता है। नेप्च्यून ग्रह को राशि चक्र में जल से जुड़े हुए पहले घर के रूप में भी जाना जाता है।
आगे पड़ना जारी रखने के लिये निम्नलिखित लिंक पर जाये।
Source : Hindirashifal
Mulank kaise nikale | मूलांक गणना कैसे करे