Listen

Description

रिलायंस जियो की बाजार को जियोमय करने की महत्वकांक्षा रह-रहकर हिलौरे मारती रहती है। इसी कड़ी में रिलायंस JioPhones नेक्स्ट लेकर आया है। इसकी कीमत सिर्फ 6,499 रुपये रखी गई है। लेकिन फीचर्स की बात करें, तो उसमें कुछ भी नया नहीं है। क्या कीमत के बल पर, वह भी कुछ खास कम नहीं है, जियो बाजार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा पाएगा? जानने के लिए हमारा पॉडकास्ट सुनें।