Listen

Description

इन दिनों SREI समूह की दो सहायक कंपनियां SREI इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस और SREI इक्विपमेंट फाइनेंस अपने डिफॉल्ट और दिवालियापन के लिए चर्चा में हैं। कंपनियों पर बैंकों का लगभग 36,000 करोड़ रुपये बकाया है। RBI ने कंपनी के बोर्ड को भी भंग कर दिया। अगर आप SREI समूह की पूरी कहानी जानना चाहते हैं कि कंपनी दिवालियापन तक कैसे पहुंच गई और इससे किन निवेशकों पर असर पड़ेगा, तो हमारा पॉडकास्ट सुनें।