रेडियो प्लैबैक इंडिया अपने लोकप्रिय साप्ताहिक कार्यक्रम 'काव्य तरंग' में आज प्रस्तुत करता है 'कवि और कविता with #सुनीता'| आज मिलिये प्रख्यात लेखक, कवि और वृत्तचित्र निर्माता, राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त श्री संजय भारद्वाज जी से और आनंद लीजिए उनकी अनोखी काव्य-यात्रा और अद्भुत कविताओं का, सिर्फ रेडियो प्लेबैक इंडिया पर |