ए खुदा तू रमजान की बरकत से सुनता है दुआ।
सुन ले यह दुआ।
मेरे वतन को इस अजाब निजात कर दे।
मुझे दुख नहीं देखी जाती बूढ़े मां की जिसके कांधे पर एक नौजवान बेटा ने अपनी जिंदगी की आखिरी सांस ली।
ए खुदा सुन ले रमजान की बरकत से मेरी दुआ।
ए खुदा तूने सुनेगा तो कौन सुनेगा मेरी दुआ।
मुझे दुख नहीं देखी जाती उस बहन की।
जिस के भाइयों ने अस्पताल में आखरी सांस ली।
मुझे अपने वतन की दुख नहीं देखी जाती मेरे खुदा।
तू रमजान की बरकत से सुन लेना दुआ मेरे खुदा।