Listen

Description

श्रीमद् भागवतम् महापुराण की जय🙏🙏इस  में महात्म व सकंद) श्रीमद् भागवतम् सप्ताह यज्ञ प्रीति जी द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है_🌺आज पहिले दिन की कथा में प्रीति जी ने बताया कि श्रीमद् भागवतम् की कथा सर्वप्रथम भगवान ने ब्रह्मा जी को सुनाई,ब्रह्मा जी ने नारद जी को,नारद जी ने वेद व्यास जी को और वेद व्यास जी ने अपने पुत्र शुकदेव गोस्वामी जी को सुनाई🌺शुकदेव गोस्वामी ने आगे इसका ज्ञान परीक्षित महाराज को दिया,जब परीक्षित महाराज जी को कथा सुनाई गई उस समय वहां पर बहुत सारे ऋषि मुनि बैठे हुए थे तब सूत गोस्वामी ने भी कथा श्रवण की और आगे शौनिकादी 88,000 ऋषि मुनियों को सुनाई🌺शौनिकादी ऋषि मुनि प्रशन करते हैं और सूत गोस्वामी उत्तर देते हैं,श्रीमद भागवतम् पात्र और कुपात्र दोनो पर कृपा करती है🌺 श्रीमद् भागवतम् में 12 सकंद,18,000 श्लोक और 335 अध्याय हैं,यहां पर श्रीमद् भागवतम की कथा होती है वहां पर भक्ति महारानी,ज्ञान और वैराग्य के साथ भक्तों के ह्रदय में नृत्य करती है🌺 श्रीमद् भागवतम् भगवान की लीलाओं,कथाओं और गुणगान से भरा ग्रंथ है, आत्मदेव और धुंधली की कथा जिसमें गौकर्ण द्वारा श्रीमद् भागवतम् कराई जाती है और धुंधकारी को प्रेतयोनी से मुक्ति मिलती है|🌺तो श्रीमद् भागवतम् कथा सुनने मात्र का बड़ा महत्व है, जन्म जन्म के पुण्य उदय होते हैं तो ही श्रीमद् भागवतम् सुनने को मिलती है,मनुष्य के लिए सबसे कल्याणकारी कथा है_हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे 🙏🙏 श्रीमद् भागवतम् महापुराण की जय🙏

To watch this Episode as a video on Youtube, click on the link below :

https://www.youtube.com/live/CnquoQ-UpqM

To watch GolokExpress videos click on the link below :

Youtube_GolokExpress

To get in touch with GolokExpress on telegram click the link below :

Telegram_GolokExpress

To get in touch with GolokExpress on facebook click  the link below :

Facebook_GolokExpress

To get in touch -Whatsapp/Telegram- 7018026821 or info@golokexpress.org