Listen

Description

हरि हरि बोल प्यारे प्रभु प्रेमियों 🙏
बहुत ही दिव्य अनुभूति कराने हेतु सत्संग देने के लिए आभार निखिल जी नितिन जी प्रीति जी
आज का सत्संग बहुत ही दिव्य रहा आज नीनू जी ने भक्ति से जुड़ी एक बहुत बड़ी गलत धारणा को तोड़ा और बताया हमे हम सब के पास अक्सर एक बहाना होता मेरे लिए भक्ति करने का समय नही ये एक गलत धारणा एक बहाना जो अक्सर हम लोगो के पास था गोलोक एक्सप्रेस ने हमे बताया हमारे पास समय ही समय है बस ये देखना होता हम अपना समय कहा बिताते है फ्रेंड्स अज्ञानता वश हम बहुत सारी ऐसी गतिविधियां करते रहते जिसपे हम कभी ध्यान नहीं देते बस हमे अपनी विनाशक गतिविधियां को पहचानना है फिर उसी समय हम भक्तियुक्त कार्य करने जैसे सुबह देर तक सोना, यहां हमे अपनी नीद को घटाना और उस समय अपनी माला करो सत्संग सुनो फिर चलते फिरते फालतू की सोच के साइड पे रखकर प्रभु का चिंतन करने की आदत डालनी टीवी देखने के समय जो हम फालतू के सीरियल देखते उसको घटाना उस समय हमे devotional प्रोग्राम देखने चाहिए सोशल मीडिया पर जो समय गवाते उस समय हमे अपनी भक्ति को बड़ावा देना चाहिए और गोलोक एक्सप्रेस ने बताया कुछ नही कर सकते तो बस इतना करे add to Krishna in every work इससे हमारे कर्म जो होंगे वो भक्ति बन जायेंगे निष्काम कर्म जिसे सेवा भाव से प्रभु की प्रसन्नता के लिए करना और हमारे गोलोक एक्सप्रेस के प्रभु प्रेमी ऐसे करके उन्होंने दिखा दिया की हमारे पास अब समय ही समय
सदेव जपे और दुसरो को जपने के लिए प्रेरित करें
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे
थैंक्स नीनू जी बहुत प्यारी तरह से आपने इस गलत धारणा को तोड़ा और हमे बताया गोलोक एक्सप्रेस का एबीसीडी मॉडल को जीवन में उतारे फिर देखे कैसे हमारे पास भक्ति के लिए समय ही समय होगा
आइए फ्रेंड्स इस AUDIO को थोड़ा और विस्तार से समझते 🙏🙏

To watch this Episode on YouTube click on the link :
https://www.youtube.com/live/j9Etdy396TE

To watch GolokExpress videos click on the link below :

⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠Youtube_GolokExpress⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠

To get in touch with GolokExpress on telegram click the link below :

⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠Telegram_GolokExpress⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠

To get in touch with GolokExpress on facebook click  the link below :

⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠Facebook_GolokExpress⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠

To get in touch -Whatsapp/Telegram- 7018026821 or ⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠info@golokexpress.org⁠⁠⁠⁠