हरि हरि बोल 🙏 🙏 🙏 इस ऑडियो में हमें रक्षाबंधन और उसकी विशेषता के बारे में बताया गया ।सबसे पहले तृषनिका घोष जी ने रक्षाबंधन के इस अवसर पर बड़ा प्यारा भजन गाकर सत्संग की शुरुआत की🙏🌸। उसके बाद हमारे गुरु जी श्री निखिल गुप्ता जी 🌹ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि यह राखी का बंधन भाई बहन के प्रेम को दर्शाता है ।बहन का अपने भाई के लिए आशीर्वाद है ,कि वह जीवन में बहुत आगे जाए और खूब तरक्की करे। निखिल जी ने बताया कि भाई बहन का रिश्ता बड़ा चटपटा सा है इसमें एक दूसरे के प्रति असीम प्रेम है और नोक झोंक भी है ।उसके बाद हमने प्रीति जी के श्रीमुख से रक्षाबंधन के बारे में सुना उन्होंने बताया कि इंद्रदेव की पत्नी शची माता ने उन्हें राखी बांधी और उसे उनकी रक्षा हुई ।यह भी बताया कि महाभारत के समय द्रौपदी माता ने यह रक्षा सूत्र अपने पुत्र अभिमन्यु को बांधा था जिससे उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता था। उन्होंने यह भी बताया कि सर्वप्रथम लक्ष्मी माता ने बलि महाराज को राखी बांधी थी🌸। यह उन्होंने बहुत ही सुंदर कथा सुनाकर हमें समझाया ।उसके बाद हमने रेनू त्रिपाठी जी के श्रीमुख से रक्षाबंधन पर बहुत प्यारी कविता सुनी 🙏🌹।उसके बाद निखिल जी ने शिशुपाल की कथा सुनाई और भगवान जी की अद्भुत लीलाओं के बारे में बताया। उसके बाद उन्होंने बताया कि कोई मनुष्य किसी मनुष्य की रक्षा नहीं कर सकता यह केवल भगवान ही करते हैं। इसलिए उन्होंने द्रोपदी के चीर हरण का उदाहरण दिया।अंत में उन्होंने यही कहा कि रक्षाबंधन का मतलब भाई का बहन के लिए प्रभु से प्रार्थना और बहन का भाई के लिए प्रभु से प्रार्थना की मेरे भाई या बहन को अपनी शरण में लेना।🙏🙏हरि हरि बोल ।।हरे कृष्णा हरे कृष्णा ,कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे राम हरे राम ,राम राम हरे हरे। आइए सुने यह दिव्य ऑडियो🙏🌹
To watch this Episode on Youtube click on the link below :
https://www.youtube.com/live/_P_XubP3nt8?si=-DlC_7KukAGjapOg
To watch GolokExpress videos click on the link below :
Youtube_GolokExpress
To get in touch with GolokExpress on telegram click the link below :
Telegram_GolokExpress
To get in touch with GolokExpress on facebook click the link below :
Facebook_GolokExpress
To get in touch -Whatsapp/Telegram- 7018026821 or info@golokexpress.org