हरि हरि बोल 🙏 🙏 🙏 इस ऑडियो में हमने नितिन जी के श्री मुख से सदाचार उसका अर्थ और महत्व के बारे में जाना । हम अध्यात्म के चार स्तंभ के बारे में चर्चा कर रहे थे ,और आज हम सदाचार और उसके महत्व के बारे में चर्चा करेंगे ।उन्होंने बताया कि सदाचार हमारे व्यवहार से जुड़ा हुआ है और जीवन में सदाचार का होना बहुत जरूरी है। नितिन जी ने सदाचार का अर्थ समझाया और बताया आचरण अच्छा तभी होगा जब हम भगवान की बातें सुनेंगे। आजकल लोगों में सदआचरण किन कारणों से नहीं है ,लोग शराब पीते हैं, मांस खाते हैं, अंग प्रदर्शन करते हैं। ऐसे कभी हमारे जीवन में सदाचार नहीं आ सकता ।जब हमारे जीवन में पहले तीन स्तंभ जो की सत्संग, साधना और सेवा नहीं आएंगे तब तक सदाचार हमारे जीवन में नहीं आ सकता ।उसके बाद उन्होंने बताया अगर हम अपने व्यवहार से दूसरों को खुशी दे पा रहे हैं या किसी का मार्गदर्शन कर पा रहे हैं तो हम एक सदाचार का जीवन जी रहे हैं ।🌸🌸उन्होंने बताया कि राम भी हमारे अंदर है और रावण भी पर इच्छा हमारी है कि हम किस रास्ते पर चलते हैं ।उन्होंने अर्जुन का उदाहरण दिया कि उसने भगवान की शरण ली 🌹और युद्ध में विजई प्राप्त की ।हमें अपने आसुरी गुणों को घटाना है और सद्गुणों को बढ़ाना है ।उन्होंने रावण का उदाहरण दिया कि वह अपना आचरण नहीं बन पाया और कूल का नाश कर दिया, दूसरी और भारत महाराज जिन्होंने भगवान की शरण ली ।हमारी एक गलती हमारे आचरण को गंदा कर सकती है इसलिए सत्संग ,साधना और सेवा हमें पतन से बचा सकता है ।उसके बाद नितिन जी ने अध्याय 16 के श्लोक नंबर 1 से 4 तक बड़े ही अच्छे ढंग से बताएं। अंत में बताया कि अगर हमें खुशहाल जीवन जीना है तो इन चार स्तंभों को अपने जीवन में लाना होगा।🙏🌸 हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे राम हरे राम, राम राम राम हरे हरे। आइए सुने यह दिव्य ऑडियो 🙏🌹
To watch this Episode on Youtube click on the link below :
https://www.youtube.com/live/UTQ5IJPYI2I?si=hd0_7j6vBDcqo4G5
To watch GolokExpress videos click on the link below :
Youtube_GolokExpress
To get in touch with GolokExpress on telegram click the link below :
Telegram_GolokExpress
To get in touch with GolokExpress on facebook click the link below :
Facebook_GolokExpress
To get in touch -Whatsapp/Telegram- 7018026821 or info@golokexpress.org