Listen

Description

#vartikananda #tinkatinka #tinkajailradio विश्व कविता दिवस पर आज तिनका तिनका फाउंडेशन की तरफ से एक विशेष आदरांजलि उन सबके नाम जिन्होंने जेलों में कलम, किताब और कविता को जिंदा रखा। तिनका तिनका तिहाड़, तिनका तिनका डासना और तिनका तिनका मध्य प्रदेश में इस लेखन के खूब रंग हैं। जेल के अधिकारियों और स्टाफ ने इस मुहिम को बनाए रखने में हमें हिम्मत दी है।