21 लोगों की टीम है। 16 पुरुष और 5 महिलाएं। यह सभी मिलकर इतिहास रचेंगे। यह 21 बंदी हरियाणा की तीन अलग-अलग जेलों में अपनी सजा काट रहे हैं। इन सबको जेल रेडियो के लिए चुना गया और 2020 में दिसंबर के अंत में इनकी विधिवत ट्रेनिंग हुई। इस तरह हरियाणा की जेलों के पहले जेल रेडियो के लिए पन्ने जुड़ने शुरू हुए। तिनका तिनका इस मुहिम का विशेष हिस्सा है। इस कोशिश में हरियाणा की जेलों के महानिदेशक श्री के. सेल्वाराज और तीन जेलों के सुपरिटेंडेंट श्री जयकिशन छिल्लर, श्री लखबीर सिंह बरार और श्री देवी दयाल का भरपूर सहयोग रहा।